प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगा वैक्सीन टीका पर सरकारी में मुफ्त लगेगा - स्वास्थ्य मंत्रालय ।
(आईएनएस मीडिया) भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा । इसके अलावा 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों का भी टीकाकरण होगा, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन टीका 250 रुपये में रेट निर्धारित किया है दूसरी और सरकारी अस्पतालों में ये टीका पूरी तरह से मुफ्त होगा। गौरतलब है कि भारत में 10,000 सरकारी अस्पतालों और 20,000 निजी केंद्रों में टीकाकरण शुरू होगा, भारत में कई प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों ने सरकार से अपील भी कि थी कि कोरोना वैक्सीन का टिका जनता को मुफ्त में लगया जाए जिसपर आज ये एलान किया कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा । भारत में कई राज्यों महाराष्ट्र, केरल आदि में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है इसलिए देशभर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जल्दी शुरू होगा तो जनता के लिए सही रहेगा ।
|