भगोड़े नीरव मोदी के भारत आने पर उसे आर्थर रोड जेल 12 की 3 बैरक में रखा जाएगा ,प्रशासन ने किये इंतजाम I
(आईएनएस मीडिया ) पीएनबी स्केम का भगोड़ा नीरव मोदी की ब्रिटिश अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका रद्द कर दी गई है जिसका फैसले आने के बाद से ही भारतीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार भारत आने पर उसे आर्थर रोड जेल 12 की 3 बैरक में रखा जाएगा,भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही प्रत्यर्पण संधि द्वारा भारत लाया जा रहा है गौरतलब है कि नीरव मोदी 2019 से लंदन की जेल में है बंद भारत में उसने पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाया था नीरव सभी आधारों पर प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर अपनी लगभग दो साल लंबी कानूनी लड़ाई हार गया। 49 वर्षीय कारोबारी को मार्च 2019 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से लंदन जेल में बंद रखा गया था। आरोपों की गंभीरता के कारण बार-बार उसकी जमानत को खारिज कर दिया गया था। नीरव के आने के बाद दाऊद,विजय माल्या का कब नंबर लगेगा ये देखना होगा I
|