सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने पर कई वरिष्ठ आईपीएस प्रबल दावेदार बने।
(प्रदीप महाजन) सीबीआई डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल इसी वर्ष फरवरी में पूरा हो रहा है जिसके चलते नए निदेशक की दौड़ में कई वरिष्ठ और नामी आईपीएस का नाम चल रहा है गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक का चयन एक चयन समिति की ओर से तय किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता शामिल होते है, वर्तमान सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ल पिछले साल 2 फरवरी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी अगर उनका कार्यकाल सरकार आगे नहीं बढ़ाती है तो आरपीएफ डीजी अरुण कुमार,नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डीजी योगेश मोदी, बीएसएफ डीजी राकेश अस्थाना,सीआरपीएफ के डीजी डॉ ए.पी माहेश्वरी,आईटीबीपी डीजी सुरजीत देसवाल के अलावा सीबीआई के ही अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा का नाम प्रमुखता से चल रहा है,हालांकि ओर भी दावेदार है परंतु सूत्रों की माने तो की चयन समिति 1984 से 1988 तक के आईपीएस अधिकारियों पर ही गंभीरता से विचार करेगी।
|