सरकार और किसान नेताओ की बातचीत में नहीं निकल पाया कोई समाधान, अब छठे दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी।
किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है नए बनाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे है किसान नेताओं और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बैठक हुई जिससे बीच का रास्ता निकले । हालांकि यह बैठक भी पहले के चार बैठकों की तरह ही बेनतीजा रही और कोई समाधान नहीं निकल सका। अब 9 दिसंबर को किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठे दौर की बाचतीच होगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से अपील की कि वो इस आंदोलन से बुजुर्गों और बच्चों को घर भेज दें। उनकी इस अपील को किसान नेताओं ने ठुकरा दिया, इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर चर्चा के लिए आज सुबह पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के घर पर बैठक हुई जो करीब दो घंटे तक चली। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस आंदोलन से देश भर में किसान एकजुट नजर आ रहे है जो निरंतर इस बिल का विरोध कर रहे है।
|