गृह मंत्रालय की जारी टॉप-10 थानों की सूची में दिल्ली पुलिस के किसी भी थाने को नही मिला स्थान,मणिपुर का नोगपोक सेकमाई थाना पहले नम्बर पर।
(आईएनएस मीडिया) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के 16,671 थानों में से सर्वेक्षण और इंस्पेक्शन करके टॉप टेन थानों को चुना लेकिन देश की स्मार्ट दिल्ली पुलिस का एक भी थाना टॉप टेन में नहीं आया है। गृह मंत्रालय ने जिन देश के दस पुलिस स्टेशन थाने की घोषणा की है उनमें मणिपुर का नोंगपोक सेकमाई थाना देश में पहले स्थान पर ,दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के सलेम सिटी का सुरामंगलम तीसरे पर अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले का खरसांग थाना चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ का झिलमिल भैया थाना),पांचवे पर गोवा का सांगुएम थाना छठे पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह का कालीघाट,सातवे पर सिक्किम का पाकयोंग,आठवां स्थान यूपी का मुरादाबाद का कांठ थाना,नौवे पर दादरा नगर हवेली का खानवेल और दसवे नंबर पर तेलंगाना का करीमनगर का जमीकुंटा रहा गौरतलब है कि सर्वश्रेष्ठ थानों के चयन में गृह मंत्रालय द्वारा गठित टीम जिसमे आई बी के अधिकारी पीड़ित बनकर थानों में जाते है वहा थानों में पुलिस का पीड़ित से बर्ताव,त्वरित कार्यवाही,तकनीकी इस्तेमाल, महिला अपराधों की सुनवाई,थानों में रखरखाव व् सफाई व्यवस्था आदि जैसी 19 कसौटियों को आधार बनाकर इन थानों को चुना जाता है गृह मंत्रालय के अनुसार इससे थानों में बेहतर कार्य करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है और थानों को अच्छा कार्य करने का इनाम और प्रोत्साहन मिलता है।
|