दिल्ली में टेस्ट कम तो मरीज भी कम हुए,राजधानी दिल्ली में आज 1984 नये केस आये और 36302 टेस्ट किये,वही देश मे आज करोना मरीजो का आंकड़ा 60 लाख 80 हजार को पार कर गया।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज करोना के टेस्ट कम होने से मरीजो की संख्या 1984 हुआ,आज कुल 360302 टेस्ट हुए तो 4052 मरीज ठीक भी हुए,राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजो का आँकड़ा 2,73,098 हो चुका है जिसमे अब तक 2,40,703 मरीज ठीक हो चुके हैं,और दिल्ली में अब तक 5272 मरीजो की मौत इस महामारी से हो चुकी है। दिल्ली में इस समय एक्टिव मरीजो की संख्या 27,123 है। भारत में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ्तार,आज देश मे करोना के 82,170 मरीज सामने आये और 1039 मरीजो की मौत हुई ,देश मे करोना मरीजो का आंकड़ा अब 60 लाख 80 हजार से अधिक पहुंच गया है,जिसमे से 5 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से अब तक देश मे 95,542 मौते हो चुकी है।
|