राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 3827 नये केस आये और दिल्ली में 59134 टेस्ट किये, दूसरी ओर भारत मे आज करोना मरीजो का आंकड़ा 58 लाख 35 हजार को पार कर गया।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में आज करोना के 59134 टेस्ट होने के साथ 3827 नये केस सामने आए जिसमे 24 मरीजो की मौत हुई तो 4061 मरीज ठीक हुए,राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजो का आँकड़ा 2,64,450 हो चुका है जिसमे अब तक 2,28,436 मरीज ठीक हो चुके हैं,और दिल्ली में अब तक 5147 मरीजो की मौत इस महामारी से हो चुकी है। दिल्ली में इस समय एक्टिव मरीजो की संख्या 30,867 है। दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है,आज देश मे करोना के 86,052 मरीज सामने आये और 1142 मरीजो की मौत हुई ,भारत मे करोना मरीजो का आंकड़ा अब 58 लाख 35 हजार से अधिक पहुंच गया है,जिसमे से 47,55,000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से अब तक देश मे 92,280 मौते हो चुकी है।
|