राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्ट कम होने से आज 2548 नये केस आये, आज दिल्ली में 33733 टेस्ट किये दूसरी ओर भारत मे आज करोना मरीजो का आंकड़ा 55 लाख 15 हजार को पार कर गया।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में आज करोना के 33733 टेस्ट होने के साथ 2548 नये केस सामने आए जिसमे 32 मरीजो की मौत हुई तो 3672 मरीज ठीक हुए,राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजो का आँकड़ा 2,49,259 हो चुका है जिसमे अब तक 2,13,304 मरीज ठीक हो चुके हैं,और दिल्ली में अब तक 5014 मरीजो की मौत इस महामारी से हो चुकी है। दिल्ली में इस समय एक्टिव मरीजो की संख्या 30941है। दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है,आज देश मे करोना के 86,965 मरीज सामने आये और 1130 मरीजो की मौत हुई ,भारत मे करोना मरीजो का आंकड़ा अब 55 लाख 15 हजार से अधिक पहुंच गया है,जिसमे से 44,00,000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से अब तक देश मे 87,882 मौते हो चुकी है।
|