(
03/09/2020) भारत और राजधानी दिल्ली में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ्तार,आज दिल्ली में 2737 नए केस आये, वही देश में आज 83883 कोरोना मरीजो के साथ आंकड़ा 38,70,000 से अधिक पहुचा। ( INSMEDIA.IN )
|
भारत और राजधानी दिल्ली में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ्तार,आज दिल्ली में 2737 नए केस आये, वही देश में आज 83883 कोरोना मरीजो के साथ आंकड़ा 38,70,000 से अधिक पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में फिर लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज,आज 2737 नये केस आये 19 मरीजो की मौत हुई और 1528 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,82306 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,60,114 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 4500 से अधिक मरीजो की मौत हो चुकी है। वही दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है आज 83,883 कोरोना मरीज आये और 1043 मरीजो की मौत हो गई। भारत मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 38,70,000 से अधिक पहुंच गया है,जिसमे 29,70,000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 67,376 के करीब मौते हो चुकी है।
|