(
23/08/2020) देश की राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहे है कोरोना मरीज आज 1450 नए केस आये, वही देश में कोरोना मरीजो का आंकड़ा आज 30,50,000 ,से अधिक पहुचा। ( INSMEDIA.IN )
|
देश की राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहे है कोरोना मरीज आज 1450 नए केस आये, वही देश में कोरोना मरीजो का आंकड़ा आज 30,50,000 ,से अधिक पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से रोज कोरोना मरीजो में बढ़ोतरी हो रही ह4 आज 1450 नये केस आये 16 मरीजो की मौत हुई और 1250 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,61,466 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 4310 मरीजो की मौत हो चुकी है। दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक हुआ। भारत में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है आज 69,239 कोरोना मरीज आये और 912 मरीजो की मौत हो गई। भारत मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 30,50,000 से अधिक पहुंच गया है,जिसमे 22,22,878 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 56,706 के करीब मौते हो चुकी है।
|