देश की राजधानी दिल्ली में 787 कोरोना केस आये,वही देश मे नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ़्तार आज 26,67,000 से अधिक मरीजो का आंकड़ा पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली कोरोना के आज 787 नये केस आये 18 मौत हुई और 740 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,53,367 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,38,301 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 4214 मरीजो की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो की रफ़्तार थम नहीं रही है आज 63,489 कोरोना मरीज आये और 944 मरीजो के करीब जान चली गई।देश में कोरोना का आंकड़ा 26,67,000 से अधिक पहुंच गया है,जिसमे 18,62,258 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 49,980 के करीब मौते हो चुकी है। read on
|