राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के महानिदेशक, सीबीआई VS सीबीआई विवाद में रिश्वत को लेकर नाम आया था।
(आईएनएस मीडिया) भारत सरकार गृह मंत्रालय ने राकेश अस्थाना को बीएसएफ का महानिदेशक बनाया और साथ ही अस्थाना को महानिदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अतिरिक्त चार्ज दिया।वर्तमान में अस्थाना महानिदेशक सिविल एविएशन सेक्युरीटी के पद पर तैनात हैं। गौरतलब है कि CBI vs CBI रिश्वत के मामले में राकेश अस्थाना को जांच एजेंसी ने क्लिन चिट दी थी ,और सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने कहा फैसले में कहा कि अस्थाना और सीबीआई के डीएसपी देवेन्द्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार और सबूत नहीं है। गौरतलब है कि राकेश अस्थाना को एक रिश्वतखोरी के मामले में 2018 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।गौरतलब है कि राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी है, एक बार तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए भी उनका नाम चला था।
tuzla evden eve nakliyat
izmir evden eve nakliyat
bornova escort
iskenderun escort
iskenderun escort
hatay escort
iskenderun escort
konya escort
|