ये क्या हो रहा है सीपी साब...
असली पुलिसवालों ने काल सेंटर में नकली रेड मारी 3 पुलिस वालो सहित 8 गिरफ्तार। उच्चाधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है, जांच हो।
(आईएनएस मीडिया) जी हां 3 असली पुलिसकर्मियों ने 5 अन्य लोगों के साथ लूट के इरादे से दक्षिणी-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज थानान्तर्गत में 8 अगस्त को एक फर्जी रेड मारी लेकिन कॉल सेंटर के मालिक को उनपर शक हुआ और उन्होंने इनके आई कार्ड मांगे जिसपर आरोपी हड़बड़ा गए फिर क्या था मालिक नवीन शेहरावत और उनके दो दर्जन से अधिक स्टाफ ने उन्हें घेर लिया जिसमे 3 सिपाहियों सहित 8 आरोपियों को पकड़ लिया। डीसीपी साऊथ वेस्ट देवेंद्र आर्या से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वालों की पहचान सिपाही संदीप स्पेशल सेल,मनु और अमित मालवीय नगर थाने में तैनात थे सभी को तिहाड़ भेज दिया गया है। गौरतलब है कि ये घटना सामान्य नही है जिस ढंग से कई अन्य वारदातों में पुलिसकर्मियों का हाथ रहा है वह ये बात उजागर करता है कि कही ना कहीं टॉप में बैठे पुलिसाधिकारी भी इसमें शामिल हैं जो कि जांच का विषय है।फटिक सबको चाहिए पर बलि का बकरा निचले स्तर का ही बनता है।
|