मोटू पतलू गैंग के 3 आरोपी पकड़े,2 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल बरामद।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली पुलिस दक्षिणी दिल्ली जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड ने उत्तर प्रदेश पसौंडा इलाके के अंतरराज्यीय लुटेरों के मोटू पतलू गिरोह के 3 अपराधियों को धर दबोचा,इस गिरोह के सदस्य दक्षिण दिल्ली में सुबह सैर करने को निकले लोगो को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
|