दिल्ली में उतार चढ़ाव के साथ कोरोना के आज 1300 मरीज आए, वही देश मे कोरोना मरीजो का लगातार इजाफा आज 21,55,000 से अधिक का आंकड़ा।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में मरीजो का आंकड़ा उतार चढ़ाव के साथ हुआ,आज 1300 नये केस आये,13 मौत हुई और 1225 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,45,427 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,30,587 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 4111 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही दूसरी ओर देश मे कोरोना मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है आज सबसे अधिक 64,399 कोरोना मरीज आये और 861 मरीजो के करीब जान चली गई।देश में कोरोना का आंकड़ा 21,53,011 लाख के करीब पहुंच गया है,जिसमे 14,80,885 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 43,379 के करीब मौते हो चुकी है।
|