नकली नोटो से ठगी करने वाले चुलबुल,बच्चा सहित गैंग के 4 लोग गिरफ्तार ,निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं रहती थी।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस ने ठगों के ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बुजुर्ग महिलाओं को लालच देकर नकली नोट थमाकर उनकी ज्वेलरी लेकर छूमंतर हो जाते थे। साउथ वेस्ट जिले के आरके पुरम थानान्तर्गत पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को पकड़ा ये काफी समय से इस प्रकार की ठगी कर रहे थे। जिले के उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि इन आरोपियों ने आरके पुरम कामाकोटी मार्ग में पिछले दिनों 50 वर्षीय अर्चना नाम की महिला से सोने की ज्वेलरी लेकर नकली नोटों का बंडल थमा दिया, उसे घर जाकर पता चला कि बंडल में नोट नकली है पीड़िता ने इस ठगी की पुलिस को शिकायत दी,पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमे इनके बारे में पता चला,केस की जांच करते हुए पुलिस ने एक सूचना मिलने पर एक कार में इन आरोपियों को धर दबोचा । मिली जानकारी के अनुसार इनकी पहचान रोहित, अर्जुन, धर्म उर्फ बच्चा तथा चुलबुल के तौर पर हुई। पुलिस इन ठगों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने कितने लोगो को लूटा और इनके गिरोह में और कितने सदस्य हैं।
|