(
30/07/2020) राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली में 1093 मरीज आए,कुल संख्या 1,34,403 हुई, देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 16,15,000 से अधिक हुआ। ( INSMEDIA.IN )
|
राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली में 1093 मरीज आए,कुल संख्या 1,34,403 हुई, देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 16,15,000 से अधिक हुआ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज 1093 नये केस आये,29 मौत हुई और 1091 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,33,310 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,19,724 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 3936 मरीजो की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच चुका है। वही भारत मे आज 50,000कोरोना मरीज आये और 750 मरीजो के करीब जान चली गई।देश में कोरोना का आंकड़ा 16,15,000 से अधिक पहुचा, जिसमे 10,00,000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 35,000 के करीब मौते हो चुकी है। read on
|