नई शिक्षा प्रणाली के तहत स्कूलों में 10+2 सिस्टम खत्म, लागू होगी 5+3+3+4 की नई प्रणाली।
(आईएनएस मीडिया) केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। इस नई एडुकेशन पॉलिसी में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। जो देश में चलता है, लेकिन अब ये शिक्षा प्रणाली 5+ 3+ 3+ 4 के फॉरमेट से बनाई है जो इस प्रकार से पहले प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवीं तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से 12 तक आखिरी हिस्सा होगा। नई शिक्षा नीति में स्कूल एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। हायर एजुकेशन के लिए सिंगल रेगुलेटर रहेगा (लॉ और मेडिकल एजुकेशन को छोड़कर)। उच्च शिक्षा में 2035 तक 50 फीसदी GER पहुंचने का लक्ष्य है। ई-पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में विकसित किए जाएंगे। वर्चुअल लैब विकसित की जा रही है और एक राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस नई शिक्षा नीति के लिए अब मौजूदा शिक्षा नीति के तहत कई महत्त्वपूर्ण बदलाव करने होंगे ।
|