(
29/07/2020) अनलॉक-3 के लिये गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की, मेट्रो रेल,स्कूल,कॉलेज और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे, जिम खुलेंगे। ( INSMEDIA.IN )
|
अनलॉक-3 के लिये गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की, मेट्रो रेल,स्कूल,कॉलेज और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे, जिम खुलेंगे।
(आईएनएस मीडिया) गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के दौरान सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों के अलावा, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त, 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार को भी खोलने की अनुमति नही दी है। केंद्र सरकार ने सरकार ने योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खोलने की अनुमति दी है जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से एसओपी जारी करेगा। वही सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटा लिया है। एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सरकार ने कहा कि वह हालात के आधार पर शैक्षिक संस्थान,मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल आदि को खोलने का फैसला करेगी।
|