(
29/07/2020) राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब,आज दिल्ली में 1035 मरीज आए,कुल संख्या 1,33,3,10 हुई, देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 15,50,000 से अधिक हुआ। ( INSMEDIA.IN )
|
राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब,आज दिल्ली में 1035 मरीज आए,कुल संख्या 1,33,3,10 हुई, देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 15,50,000 से अधिक हुआ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज 1035 नये केस आये,26 मौत हुई और 1126 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,33,310 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,18,633 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 3907 मरीजो की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच चुका है। वही भारत मे आज 48513 कोरोना मरीज आये और 768 मरीजो की जान चली गई।देश में कोरोना का आंकड़ा 15,50,000 के करीब पहुंच गया है जिसमे 9,88,030 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 33,193 से अधिक मौते हो चुकी है। read on
|