(
27/07/2020) दिल्ली में आज कोरोना केसो में भारी गिरावट कुल 613 मरीज आए,राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 88 फीसदी से अधिक हुआ,लेकिन देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 14,50,000 से अधिक हुआ। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में आज कोरोना केसो में भारी गिरावट कुल 613 मरीज आए,राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 88 फीसदी से अधिक हुआ,लेकिन देश मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 14,50,000 से अधिक हुआ।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानीदिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या में भारी गिरावट आई आज 613 नये केस आये,26 मौत हुई और 1497 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,31,219 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,16,372 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 3853 मरीजो की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 88 फीसदी से अधिक पहुंच चुका है। दूसरी ओर भारत मे लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही हैं आज सबसे ज्यादा 49,931 कोरोना के केस आये और 708 मरीजो की जान चली गई।देश में कोरोना का आंकड़ा 14,50,000 के करीब पहुंच गया है जिसमे 9,17,568 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 32,771 से अधिक मौते हो चुकी है।
|