रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 ने नोएडा में कोविड प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया-राज कत्याल
(आईएनएस मीडिया)कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भारत ही नही पूरा विश्व मुकाबला कर रहा है, हर शख्स किसी ना किसी तरह से परेशान हैं लेकिन दुनिया मे ऐसे लोग और संस्थाए भी है जो लोगो की अपने अपने स्तर से मदद कर रही है,ऐसी ही एक संस्था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 है जिसने कोरोना पीड़ित मरीजो के लिए भारत का तीसरा कोवीड प्लाज्मा बैंक खोला जिसका उदघाटन आज रोटरी के गवर्नर आलोक गुप्ता ने किया,उन्होंने कहा कि प्लाज्मा बैंक इस समय बहुत जरूरत और महत्व रखता है क्योंकि कोरोना से पीड़ित मरीज को जब प्लाज्मा चढ़ाया जाता है तो मरीज की रिकवरी बहुत जल्दी होती है। यह बैंक सेक्टर 30 में शुरू किया है।उदघाटन समारोह में असिस्टेंट गवर्नर राज कत्याल ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए स्वास्थ्य लोग ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा का दान करे जिससे अन्य पीड़ित मरीजो की जिंदगी बचाई जा सके। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ,डीएम सुहास एल वाई व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयोजको ने सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पूरा ध्यान रखा।
|