(
19/07/2020) दिल्ली में आज कोरोना के 1211 मरीज सामने आए,अब दिल्ली में मरीज़ो की संख्या 1,22,793 हुई तो देश मे कोरोना के 10,80,000 से अधिक मरीज हुए। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में आज कोरोना के 1211 मरीज सामने आए,अब दिल्ली में मरीज़ो की संख्या 1,22,793 हुई तो देश मे कोरोना के 10,80,000 से अधिक मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया)राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1211 मरीज सामने आए और 1860 मरीज ठीक हुए और 31 मरीजो की मौत हुई,दिल्ली में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 122793 पर पहुंचा जिसमे 103134 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 3628 मरीजो की मौत हो चुकी है। देश मे कोरोना मरीजो का लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है, पिछले 24घंटों में कोरोना अब तक के सर्वाधिक 38,902 मरीज सामने आए और 543 मरीजो की मौत हुईं। देश में अब COVID19 मरीजो का आंकड़ा 10,80,000 पर पहुंच गया है, जिसमें से 6,77,423 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत मे अब 26,816 मरीजो की इस महामारी से मौत हो चुकी है। Read on
|