दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई सुस्त आज 1475 नये केस सामने आए तो 1973 मरीज ठीक हुए,वही भारत मे साढ़े दस लाख से अधिक आँकड़ा पहुचा।
(आईएनएस मीडिया)देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजो की रफ्तार में कमी आई है, आज 1475 नये मरीज सामने आए तो 1973 मरीज ठीक भी हुए और 26 मरीजो की मौत हुई। अब दिल्ली में कोरोना का आँकड़ा 121582 है जिसमे से 101274 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस समय दिल्ली में कोरोना के 16711 मरीज है। दिल्ली में अब तक 3597 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,884 नए केस आये और 671 मरीजो की मौत हुई हैं।अब भारत में 10,38,716 कोरोना मरीजो की संख्या हो गई है जिसमें 6,53,751 ठीक मरीज ठीक हो चुके हैं। देश मे इस बीमारी से 26,273 मौतें हो चुकी है। Read on
|