दिल्ली में कोरोना के आज 1652 केस आये,करीब 97 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए, भारत मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 1652 केस आये और 58 पीड़ितों की मौत हुई और 1994 मरीज ठीक हुए अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की 1,18,645 संख्या है जिनमे 97हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं,दिल्ली में रिकवरी रेट 80 फीसदी से भी ऊपर है। दिल्ली में अब तक 3545 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 32,695 नए केस आये और 606 मरीजो की मौत हुई हैं।अब भारत में 9,68,876 कोरोना मरीजो की संख्या हो गई है जिसमें 6,12,815ठीक मरीज ठीक हो चुके हैं। देश मे इस बीमारी से 24,915 मौतें हो चुकी है।
|