एनसीसी के स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली की कार्यकारिणी की बैठक की।
(आईएनएस मीडिया) नई दिल्ली, राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी कार्यकारिणी की बैठक की। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने सभी सदस्यों को एनसीसी स्थापना दिवस की बधाई दी। गिरीश निशाना ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से एनसीसी अचीवर्स अवार्ड का आयोजन नहीं किया जा रहा है लेकिन देशभर से चुने हुए एनसीसी अचीवर्स को जल्द ही डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्जवल चुग ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली बैस्ट कैडेट अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें कैडेट को डिजिटली अपना प्रदर्शन करना होगा। क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में एनसीसी कैडेटों ने किस तरह से भूमिका निभाई है इस पर जल्द ही एक वेब मीनार का भी आयोजन किया जाएगा। क्लब के सचिव सीताराम ने जहां वृक्षारोपण की बात पर बल दिया तो वहीं कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर ने कैडेटों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही जो पूरी तरह डिजिटल होगी। प्रेस सचिव सौम्य रॉय और प्रशिक्षण सचिव विकास मेहता ने ऑनलाइन ड्रिल का विकल्प सुझाया। Read on
|