(
13/07/2020) दिल्ली में कोरोना के आज 1246 केस आये, दिल्ली में 80 प्रतिशत के करीब रिकवरी रेट तो देश मे 63 फीसदी हुआ। भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या 8,78,254 हुई । ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में कोरोना के आज 1246 केस आये, दिल्ली में 80 प्रतिशत के करीब रिकवरी रेट तो देश मे 63 फीसदी हुआ। भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या 8,78,254 हुई ।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में आज 1,246 COVID19 के नये केस आये, 1344 मरीज ठीक हुए और 40 कोरोना मरीजो की मौत हुई। अब दिल्ली में 1,13,749 कोरोना मरीजो का आंकड़ा हो गया है जिसमे 91312 मरीज ठीक हो चुके हैं , दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब 19,017 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज हो रहा है दिल्ली में अब तक 3,411मरीजो की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। दिल्ली में 80 प्रतिशत के करीब रिकवरी रेट पहुचा। वही भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में आज कोरोना के 28,701 केस आये और 500 पीड़ितों की मौतें हुईं। अब देश में COVID19 के 8,78,254 मरीज है जिसमें 5,53,471 ठीक हो चुके हैं अब तक इस महामारी से 23,174 मौतें हो चुकी है। देश मे रिकवरी रेट 63 प्रतिशत से अधिक है।
|