(
09/07/2020) राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 2187 मरीज आये ,दिल्ली में 1,07,051 मरीज हो गए हैं, दिल्ली में 76 फीसदी तो देश मे 62 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट हुआ। भारत मे मृत्यु दर 2.75 फीसदी। ( INSMEDIA.IN )
|
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 2187 मरीज आये ,दिल्ली में 1,07,051 मरीज हो गए हैं, दिल्ली में 76 फीसदी तो देश मे 62 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट हुआ। भारत मे मृत्यु दर 2.75 फीसदी।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में आज कोरोना के 2187 मरीज आये और 4027 मरीज ठीक हुए अब राजधानी दिल्ली में 1,07,051 कोरोना के मरीज हो गाए है जिसमे 82,226 मरीज ठीक हो चुके हैं,दिल्ली हैल्थ समाचार के अनुसार दिल्ली में आज 45 मरीजो की मौत के साथ आँकड़ा 3258 पर पहुच गया है, इस समय दिल्ली में 76 फीसदी से ऊपर का रिकवरी रेट है। अब भारत में 7,67296 कोरोना के मरीज हो गए हैं,पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 24879 नए मामले सामने आए हैं और 487 कोरोना मरीजो की मौत हुई हैं। देश में COVID19 से अब तक 21,129 मौत हो चुकी है जिसमें 4,76,378 मरीज ठीक हो चुके हैं । डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि इस समय भारत में 62 फीसदी से ऊपर का रिकवरी रेट है और भारत मे मृत्यु दर 2.75 फीसदी है। Read on
|