दिल्ली में कोरोना ने किया एक लाख का आंकड़ा पार, भारत मे 7 लाख के करीब मरीज हुए। दिल्ली में रिकवरी रेट 72 फीसदी हुआ।
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया अब दिल्ली में 100823 कोरोना के केस है दिल्ली मे आज कोरोना के 1379 केस सामने आए और 48 मौत हुई अब तक दिल्लीके 72,088 मरीज ठीक हो चुके हैं ओर 3,115 मरीज़ो की कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में रिकवरी 72 फीसदी से अधिक हुई। दूसरी ओर भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 425 मरीजो की कोरोना से मौत हुई और 24,248 COVID19 के नये केस आये जो एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। देश मे अब कोरोना मरीजो की संख्या 6,97,413 हो गई है जिसमें 4,24,433 मरीज ठीक हो चुके हैं देश मे अब तक कोरोना से 19,693 मौत हो चुकी है।
|