(
05/07/2020) दिल्ली में आज 2244 नये केस कोरोना के आये तो 3083 मरीज ठीक भी हुए, दिल्ली में रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक हुआ,देश मे कोरोना मरीजो की संख्या 6,73,165 हुई। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में आज 2244 नये केस कोरोना के आये तो 3083 मरीज ठीक भी हुए, दिल्ली में रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक हुआ,देश मे कोरोना मरीजो की संख्या 6,73,165 हुई।
(आईएनएस मीडिया)राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 2244 नये केस आये तो आज 3083 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए राजधानी में अब कोरोना रिकवरी 70 फीसदी से अधिक हो गया। और पिछले पांच दिन में 12 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। अब राजधानी दिल्ली में 99444 मरीज हो गए हैं वही ठीक होने वाला आँकड़ा 71339 हुआ,आज कोरोना से 63 की मौत हुई दिल मे इस महामारी से 3067 मौते हो चुकी है। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 613 मरीजो की कोरोना से मौत हुई और 24,850 COVID19 के नये केस आये जो एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। देश मे अब कोरोना मरीजो की संख्या 6,73,165 हो गई है जिसमें 4,09,083 मरीज ठीक हो चुके हैं देश मे अब तक कोरोना से 19,268 मौत हो चुकी है।
|