राजधानी दिल्ली में कोरोना पीड़ितों के 2442 नए केस आये दिल्ली में रिकवरी रेट 66 प्रतिशत से अधिक हुआ,भारत मे कोरोना के 5,85,493 मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 2442 नये केस आये,अब दिल्ली में कोरोना के 89,802 मरीज हो गए हैं।दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 61 मरीजों की मौत हुई अब तक दिल्ली में 2803 मौते हो चुकी है।दिल्ली में अब तक 59,992 मरीज ठीक हो चुके हैं दिल्ली में रिकवरी रेट- 66 प्रतिशत से अधिक है। दूसरी ओर भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 507 मौतें हुईं और 18,653 नए मामले सामने आए। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है,और 3,47,979 कोरोना के मरीज ठीक/डिस्चार्ज/ हो चुके है। भारत मे अब तक इस महामारी से 17400 मौतें हो चुकी है। Read on
|