राजधानी दिल्ली में आज 3460 कोरोना के नए मामले सामने आए,देश मे 4,90,401 कोरोना मरीज हुए। भारत का रिकवरी रेट 58 प्रतिशत से अधिक हुआ।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 3460 मामले सामने आए अब दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की कुल संख्या 77,240 हो गई है।दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 63 मरीजों की मौत हुई अब तक दिल्ली में 2492 मौते कोरोना से हो चुकी हैं,दिल्ली में अब तक 47,091 मरीज ठीक हो चुके है। देश मे कोरोना मरीजो की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 17,296 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं। अब भारत मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 4,90,401 हो गई है। अब तक 2,85,637 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। और अब तक 15,301 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है। वही भारत सरकार द्वारा पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,940 मरीज़ ठीक हुए, अब भारत का रिकवरी रेट 58 प्रतिशत से अधिक हो गया है। read on www.insmedia.org
|