देश की राजधानी दिल्ली में आज 4000 के करीब कोरोना मरीज सामने आए।भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या अब 440215 हुई।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार व्रद्धि हो रही है लेकिन वही मरीजो की रिकवरी प्रतिशत और राज्यों से अच्छा है। आज दिल्ली में कोरोना के 3947 केस सामने आए और दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 68 मौते हुई अबतक दिल्ली में इस बीमारी से 2301मौते हो चुकी है,दिल्ली में अबतक 39313 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वही भारत में पिछले 24 घण्टो में देश में 14933 COVID19 के मरीज आये और 312 मरीज़ो की मौत हुई, अब भारत में कोरोना के कुल 440215 मरीज हो गए हैं। अबतक 248190 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं और भारत में कोरोना से अब तक 14011 मौत हो चुकी है। भारत मे इस समय 178014 एक्टिव मरीज है।राहत की बात मरीजो में ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। read on www.insmedia.org