पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और निम्स ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल टैबलेट लॉन्च करी 7 दिन में 100% मरीज ठीक करने का दावा। जल्दी पंतजलि स्टोर में आएगी।
(आईएनएस मीडिया) आज हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने कोरोनिल नाम की टैबलेट लॉन्च की है और इससे कोरोना के इलाज का दावा किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हैं जो इम्युनिटी पॉवर बढ़ाते हैं। इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने जयपुर में तैयार कियाहै। बाबा रामदेव ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल 100 मरीजो पर किया जिसमें 3 दिन में 69% मरीज ठीक हो गए और 7 दिन में 100% मरीज ठीक हुए और कोई मौत नही हुई।
आज बाबा ने जो किट लांच की है उसमें कोरोनिल, श्वासारि वटी और अणु तेल है । बाबा का दावा है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है।
आगामी सोमवार से ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। और पंतजलि स्टोर पर यह दवा 7 दिन में मिलने लगेगी।
अगर यह दवा कोरोना को हरा देती है तो ये भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी और आयुर्वेद का सिक्का पूरा विश्व मानेगा। www.insmedia.org