दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना मरीजो ने किया 2 हजार का आंकड़ा पार,देश मे हुए 324482 कोरोना के मरीज।
(आईएनएस मीडिया)राजधानी दिल्ली में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ़्तार लगातार आज तीसरे दिन भी 2 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आये। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 2224 COVID19 के मामले सामने आए हैं और 56 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 41182 है, जिसमें 15823 ठीक / डिस्चार्ज / हुए है, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में मरने वालों का कुल आंकड़ा 1327 है। वही देश भर में नवीनतम आंकड़ो के अनुसार 324482 कोरोना ले मरीज हो गए हैं, भारत मे अब तक 9247 मरीजो की मौत हो चुकी है और 164530 मरीज ठीक हो चुके हैं। Read on www.insmedia.org
|