दिल्ली में एक दिन में 2100 से अधिक कोरोना मरीज, भारत मे 3 लाख कोरोना मरीजो का आंकड़ा पहुचा।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ़्तार आज रिकॉर्ड पिछले 24 घण्टो में 2137 COVID19 के मरीज आये। और 71 मौत हुई ।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक दिल्ली में कोरोना से 1214 मरीजो की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 36,824,कोरोना मरीज है।जिसमे 13,398 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
भारत मे एक दिन में 11हजार के करीब कोरोना मरीज आये जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, देशभर में करीब 3 लाख कोरोना मरीज हुए।
कोरोना मरीज़ो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है,देश भर में कोरोना मरीजो की रफ़्तार थम नही रही है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर से एक दिन में 10,956 कोरोना मरीज आये जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और 396 मरीजो की मौत हुई।अब तक भारत मे कुल 8498 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है। अब भारत में 297535, कोरोना मरीज़ो की संख्या हो गई है और 147195 मरीज ठीक हो चुके हैं ।read on www.insmedia.org