दिल्ली में कोरोना मरीजो की नही थमी रफ़्तार एक दिन में 1320 नये मामले वहीं देश भर में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 236657 पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में नही रुक रही हैं कोरोना मरीजो की रफ़्तार आज दिल्ली में कोरोना के 1320 नये मामले सामने आए, देश की राजधानी दिल्ली मे अब COVID19 के मरीजो का आंकड़ा 27654 हो गया हैं। दिल्ली सरकार की हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 761 मौते कोरोना से हुई है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 10664 मरीज ठीक हो चुके हैं।वही भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,पिछले 24 घण्टो में रिकॉर्ड 9,851 नए कोरोना मामले सामने आए। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर से 24 घण्टो में COVID19 के 9887 केस सामने आए और 294 मौत हुई भारत मे अब कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 236657 हो गई है। भारत मे ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या 114073 है अब तक भारत मे 6642 मरीजो की इस बीमारी से मौत हो गई है। भारत मे एक्टिव मरीजो की संख्या 115942 है। read on www.insmedia.org
|