देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना मरीजो की बेतहाशा वृद्धि ,करीब 1300 मरीजो के साथ आंकड़ा 20 हजार के करीब हुआ। देश मे 182143 मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है । पिछले 24 घण्टो में कोरोना मरीजो के 1295 मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19844 हो गई है। दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में एक दिन में 13 मौतों के साथ अब तक दिल्ली में कोरोना से 473 मौते हो चुकी है।आज दिल्ली बम कोरोना से 416 मरीज ठीक हुए अब तक 8478 मरीज ठीक हो चुके हैं।वही दूसरी ओर भारत में कोरोना मरीजो का लगातार बढ़ना चिंता का विषय है इसपर सरकार को गम्भीरता से अब विचार करना होगा।भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घण्टो में 8,380 COVID19 केस आये और 193 मरीजो की मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 5164 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 1,82,143 कोरोना मरीज हो चुके हैं। भारत मे 86984 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 47 प्रतिशत से अधिक है। Read on www.insmedia.org
|