दिल्ली में नही रुकी रफ्तार आज 1163 केस सामने आए,भारत मे पौने दो लाख के करीब मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में नही थम रही कोरोना मरीजो की रफ्तार एज दिन में 1163 कोरोना संक्रमित मरीजो के केस आए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 416 पर पहुंची। अब तक कोरोना से 8075 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना मरीज़ो का आंकड़ा 18549 पर पहुचा। गौरतलब है कि लगातार 3 दिनों से आंकड़ा 1 हजार से ऊपर जा रहा है। भारत मे कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं,भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घण्टो में 7,964 COVID19 केस आये और 265 मरीजो की मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 4971 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 1,73,763 कोरोना मरीज हो चुके हैं। दुनिया के संक्रमित लोगों की संख्या के अनुसार भारत अब नौवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत मे 82370 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में राहत की बात है कि रिकवरी रेट अच्छा है जिसके कारण एक दिन में 11 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए है। read on www.insmedia.org
|