(
29/05/2020) नही थमी दिल्ली में रफ्तार, एक दिन में 1106 कोरोना केस आये,भारत मे 1,65,799 कोरोना मरीज हुए। संक्रमित देशों की सूची में भारत नौवें स्थान पर । ( INSMEDIA.IN )
|
नही थमी दिल्ली में रफ्तार, एक दिन में 1106 कोरोना केस आये,भारत मे 1,65,799 कोरोना मरीज हुए। संक्रमित देशों की सूची में भारत नौवें स्थान पर ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में कोरोना मरीज़ो की रफ़्तार ने तेजी पकड़ ली है जो कि चिंता का विषय है। आज एक दिन में 1106 केस आये जो अब तक का दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा है। अब दिल्ली में COVID19 केसों की संख्या 17386 हो गईं हैं। दिल्ली में अबतक 7846 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं । स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन के मुताबिक 398 लोगो की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वही भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घण्टो में 7,466 COVID19 केस आये और 175 मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 4531 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 1,65,799 कोरोना मरीज हो चुके हैं। दुनिया के संक्रमित लोगों की संख्या के अनुसार भारत अब नौवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत मे 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में ठीक होने की दर करीब 42.75 प्रतिशत से अधिक है। Read on www.insmedia.org
|