दिल्ली में कोरोना के 1024 नए केस आने से हड़कंप, देश भर में कोरोना के 1,58,333 मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में COVID19 केसों में जबरदस्त उछाल हुआ, 24 घण्टो में 1024 नए केस सामने आने से दिल्ली में हड़कंप मच गया है,अब दिल्लीके कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 16,281 हो गई है। दिल्ली में अब तक मौत का आंकड़ा दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 316 है लेकिन सूत्रों की माने तो ये आंकड़ा 1000 से ऊपर तक पहुच चुका है। दूसरी ओर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घण्टो में 6,566 COVID19 केस आये और 194 मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 4531 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 1,58,333 कोरोना मरीज हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 67692 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत मे 86110 एक्टिव मरीजो की संख्या है । 1 - 50K Cases - 97 Days 50 - 100K Cases - 12 Days; 100 - 150K Cases - 9 Days.
|