(
27/05/2020) दिल्ली में कोरोना मरीजो ने भरी बड़ी उछाल एक दिन में 800 के करीब केस आये,दिल्ली में संख्या 15 हजार से ऊपर पहुची, भारत मे कोरोना मरीजो ने डेढ़ लाख का आंकड़ा पार किया,अबतक 4337 की मौत हुई। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में कोरोना मरीजो ने भरी बड़ी उछाल एक दिन में 800 के करीब केस आये,दिल्ली में संख्या 15 हजार से ऊपर पहुची, भारत मे कोरोना मरीजो ने डेढ़ लाख का आंकड़ा पार किया,अबतक 4337 की मौत हुई।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में कोरोना मरीजो की अब तक के सबसे मरीज 24 घण्टो में आये एक दिन में 792 मरीज़ो के साथ दिल्ली में 15297 हुए। 24 घण्टो में 310 मरीज ठीक हुए अबतक दिल्ली में 7264 मरीज ठीक हो चुके हैं।दिल्ली में कोरोना से 303 मरीजो की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 1,51,767 हुआ, मरीजो का आंकड़ा ना तो रुक रहा है ना ही कम हो रहा है। भारत मे पिछले 24 घण्टो में 6387 COVID19 केस आये और 170 मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 4337 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 1,51,767 कोरोना मरीज हो चुके हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 64425 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत मे 83004 एक्टिव मरीजो की संख्या है
|