दिल्ली में 24 घण्टो में 412 मरीज आये ,कुल 14465 मरीज हुए। देश भर में मरीजो का आंकड़ा 145380 पहुचा वही रिकवरी रेट 41.61प्रतिशत हुआ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में पिछले 24 घण्टो में 412 कोरोना के मामले आये, अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 14465 हो गई है। दिल्ली में 183 मरीज ठीक हुए अब तक दिल्ली में 6954 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना से दिल्ली में 288 मरीजो की मौत हो चुकी है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली में रिकवरी रेट अच्छा है और डेथ रेट और राज्यों के मुकाबले कम है। भारत मे पिछले 24 घण्टो में 6535 COVID19 केस आये और 146 मौत हुई , देश भर में इस बीमारी से अब तक 4167 मरीजो की मौत हो चुकी हैं,अब देश भर में 145380 कोरोना मरीज हो चुके हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 60490(+2770) कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 41.61प्रतिशत है जो ओर देशों के मुकाबले बेहतर है।
|