(
25/05/2020) दिल्ली में 24 घण्टो में 635 कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा पहुचा 14 हजार से ऊपर,भारत मे कोरोना मरीजों ने पकड़ी रफ्तार एक दिन में 7 हजार के साथ 1,38,845 मरीज हुए। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में 24 घण्टो में 635 कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा पहुचा 14 हजार से ऊपर,भारत मे कोरोना मरीजों ने पकड़ी रफ्तार एक दिन में 7 हजार के साथ 1,38,845 मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं पिछले 24 घण्टो में 635 कोरोना के नए केस आने आए अब दिल्ली में कुल कोरोना मरीजो की 14035 की संख्या हो गई है अब तक दिल्ली में 276 लोगो की कोरोण से मौत हो गई है। भारत मे भी कोरोना मरीजो ने रफ्तार पकड़ ली है एक दिन में सबसे अधिक केस सामने आए, देश मे पिछले 24 घण्टो में 6977 COVID19 के केस आये और 154 मरीजो की मौत हुई,अब देश भर में 1,38,845 कोरोना मरीज हो गए हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 57720 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं।read on www.insmedia.org
|