दिल्ली में 591 नए कोरोना मरीजो के साथ आंकड़ा 13 हजार पहुचा, देश भर में सवा लाख से ऊपर मरीज हुए और 3720 की इस बीमारी से मौत हुई। भारत मे रिकवरी रेट 41 से ऊपर हुआ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली स्वास्थ्य विभाग आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में कोरोना के केस प्रतिदिन 600 के आसपास आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 591 नए मामले सामने आने से अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 12910 हो गई है।वही पिछले 24 घंटों में 370 मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक दिल्ली में 6267 मरीज ठीक हो चुके हैं।दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अब तक 231 मरीजो की मौत कोरोना से दिल्ली में हो चुकी है। दूसरी ओर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर के अनुसार देश भर में 24 घण्टो में 6654 कोरोना के केस आये और COVID19 से 137 मौत हुई । अब भारत में कुल 125101मरीज हो गए हैं और अब तक इस बीमारी से 3720 मौते हो चुकी है। ये अच्छी खबर है कि भारत मे रिकवरी रेट 41प्रतिशत से ऊपर है, और मरीज ठीक हो रहे हैं।read www.insmedia.org
|