दिल्ली में 571 कोरोना मरीजो के साथ आँकड़ा 11659 पर पहुचा देश मे 112359 मरीज,महाराष्ट्र में 39297, तमिलनाडु में 13191, गुजरात मे 12537 मरीज हुए।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में कोरोना केसों की रफ्तार बढ़ती जा रही है लगातार तीसरे दिन भी कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, 24 घण्टे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 571 नए मरीजों का मामला सामने आयादिल्ली में अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 11659 हो गई है। वही पिछले 24 घंटों में 375 मरीज ठीक हुए,दिल्ली में अब तक
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5567 हो गईं हैं।दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से दिल्ली में अब तक हुई 194 मौत हुई है।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर के अनुसार पिछले 24 घण्टो में कोरोना वायरस के 5,609 नए केस सामने आये अब भारत मे कुल 1,12,359 कोरोना मरीज हो गए हैं। भारत मे 45300 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। देश भर में इस कोरोना बीमारी से 3435 मरीजो की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजो की संख्या सबसे ज्यादा है यहा 39297 मरीज हो गए हैं, तमिलनाडु में 13191, गुजरात मे 12537 दिल्ली में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 11659 पर पहुंच गया है। read on www.insmedia.org