राजधानी दिल्ली में 534 कोरोना के मरीजो के साथ आंकड़ा 11 हजार से अधिक पर पहुचा वही देश भर में 5611 रिकॉर्ड मामले COVID19 के सामने आए,आंकड़ा 106750 पर पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 534 कोरोना के मरीज मिले,442 मरीज ठीक हुए अब तक दिल्ली में 5192 मरीज ठीक हो चुके हैं,इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 11088 पहुंच गया। अब तक दिल्ली में 176 लोगों की मौत हो चुकी है | भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे COVID19 के पिछले 24 घण्टो में 5611 मामले सामने आए जोकि एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है और 140 कोरोना मरीजो की मौत हुई है। अब तक भारत मे COVID19 से 3303 मौत हो चुकी है।अब भारत मे कोरोना मरीजो की 106750 संख्या हो गई है। गौरतलब है कि देश भर में कोरोना से पीड़ित मामलों का आंकड़ा 1,00,000 के पार हो गया है परंतु राहत की बात ये कि भारत मे 100 से 1,00,000 होने में 64 दिन लगे तो वही अमेरिका में 25, स्पेन में 30, जर्मनी में 35 और ब्रिटेन में 42 दिन लगे थे। read on www.insmedia.org
|