दिल्ली में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 10 हजार के पार देश भर में आंकड़ा एक लाख को छूने को तैयार, महाराष्ट्र में बेतहाशा वृद्धि।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली में COVID19 के 299 केस 24 घण्टे में आये,283 मरीज भी ठीक हुए,अब दिल्ली में 10,054 कोरोना मरीज हुए,दिल्ली में अबतक 160 मरीजों की कोरोना बीमारी से मौत हुई है और 4485 मरीज इस महामारी के ठीक भी हुए हैं।दूसरी ओर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है, पिछले 24 घण्टो में भारत मे 5242 COVID19 के मामले सामने आये जो कि अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं।,24 घण्टो में कोरोना बीमारी से 157 मौते हुई। अब देश भर में 96169,कोरोना मरीज है जिनमे 36824 मरीज अब तक ठीक हो गए हैं। देश भर में इस बीमारी से 3029 मौते हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की बेतहाशा वृद्धि हो रहीं हैं। Read on www.insmedia.org
|