विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई,पत्रकार सुरक्षा अधिनियम शीघ्र पारित हो -AIJF
(आईएनएस मीडिया)सभी देशों में 3 मई को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाता है। विश्व में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए इस दिन को सभी पत्रकार साथी मनाते हैं हालांकि प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का पायदान काफी नीचे है। भारत 180 देशों की सूची में142वें पायदान पर है। भारत में पिछले 5 वर्षों पत्रकारों पर 198 हमले हुए हैं जिनमे अधिकतर मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है। अखिल भारतीय पत्रकार मोर्चा के अनुसार पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून अधिनियम शीघ्र पारित किया जाना चाहिए। www.insmedia.org
|