संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ ली।
(आईएनएस मीडिया) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संजय कोठारी को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि दस महीने से रिक्त हुए इस पद पर अब संजय कोठारी नियुक्त किए गए हैं उनका कार्यकाल जून 20121 तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे । इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और समारोह में सम्मिलित लोगो ने मास्क लगाये हुए थे।
नवनियुक्त सीवीसी संजय कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी थे। उन्हें जुलाई 2017 में राष्ट्रपति का सचिव बनाया गया था।
सीवीसी का कार्यक्षेत्र और उसके अधिकार।...
केन्द्रीय सतर्कता आयोग सांविधिक दर्जा प्राप्त संस्था है,ये स्वायत्त संस्था है,केंद्रीय सरकार के तहत आने वाली सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है,ये केन्द्रीय सरकारी संगठनो में विभिन्न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, लागू करने, समीक्षा करने और सुधार की सलाह देता है।
story on www.insmedia.org